6 Jul 2025, Sun

पति को शराब पीने के लिए मना करना पत्नी को पड़ा महंगा, कुदाल से काट कर किया हत्या

शेयर करें

पति को शराब पीने के लिए मना करना पत्नी को पड़ा महंगा, कुदाल से काट कर किया हत्या

चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव की एक और बेटी भलुवानी ग्राम के गोता टोला में पति का शिकार बनी, 2 दिन पूर्व रंका थाना क्षेत्र के मानपुर में एक पति ने अपने पत्नी को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं देने पर पत्नी को मार डाला था और आज एक पत्नी जब अपने पति को शराब पीने के लिए समझा रही थी तो पति ने पत्नी को कुदाल से खाप के मार डाला।

रंका अनुमंडल सदर थाना क्षेत्र के सोनदाग पंचायत के भलुवानी ग्राम के गोता टोला में अजीबो-गरीब घटना घटी है। उक्त गांव निवासी रामजन्म सिंह ने अपने पति को कुदाल से प्रहार हत्या कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका के ससुर तेजू सिंह ने बताया कि अहले सुबह 3:00 बजे पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर तू -तू में -में हुई ।मामला इतना बड़ा की पति ने अपने 27 वर्षीय बेबी देवी पत्नी को कुदाल से खाप कर मार डाला।

गांव वाले की खबर पर रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ,पुलिस सब इंस्पेक्टर सुहागिन सोरेन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में व्यवहार किए गए कुदाल सहित अन्य सामग्री को बरामद करते हुए मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए भेज दिया है।

रंका पुलिस थाना में फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए रंका थाना कांड संख्या 38 के तहत बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त रामजन्म सिंह को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है।
इधर पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान वस्तु स्थिति को लेकर काफी गंभीर हैं और फरारी पति राम जन्म सिंह को जल्द पड़कर गिरफ्तार करने के लिए लगे हुए हैं।

परिवार के लोगों का कहना है कि मृतिका के पति शराब पीने के कारण अपना मजदूरी के पैसे से 1000 रुपए शराब पीने में खर्च कर दिया था जिसको लेकर पति-पत्नी में तू तू में रात में हुई थी। अहले सुबह 4 बजे पत्नी को घर में रखे हुए कुदाल से उसके सिर पर कई बार किया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद वह अपने प्यारे-प्यारे तीन बच्चों को छोड़कर घर से भाग गया।
जब बच्चों की नींद सुबह खुली तो मां के को मरी हुई अवस्था में बच्चों ने पाया इसकी जानकारी बच्चों ने अपने दादा-दादी को दी इसके बाद इसकी जानकारी रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को दी गई।चेतन कुमार सिंह 6:15 पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां से मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए रंका थाना लाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी जैसे ही फैला मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
गांव के लोगों ने लड़की के माता-पिता को इसकी सूचना मोबाइल से दी जिसके बाद परिवार जनों का घटनास्थल पर आगमन हो चुका है।
बताते चलें पिछले मंगलवार को मानपुर पंचायत के मोमिनपुर टोला में एक पति ने अपने पत्नी को मात्र 7500 के लिए गला दबाकर हत्या कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *