जैक द्वारा आयोजित 10वीं की वार्षिक परीक्षा हुआ संपन्न,1472 छात्रों में 7 छात्र रहे अनुपस्थित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जैक द्वारा आयोजित 10वीं की वार्षिक परीक्षा हुआ संपन्न,1472 छात्रों में 7 छात्र रहे अनुपस्थित

उमेश कुमार

जैक के द्वारा आयोजित 10वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। रमना प्रखंड क्षेत्र में चार परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के अंतिम दिन 1472 छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी पेपर का परीक्षा दिया। इस दौरान 7 परीक्षार्थी अनुस्थित रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक अजय सेठ ने बताया कि 770 परीक्षार्थी शामिल हुए। बालिका उच्च विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक शशि प्रकाश रमण व सहायक केंद्राधीक्षक धर्मदेव उरांव ने बताया कि केंद्र पर 114 परीक्षा उपस्थित रहे। जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय सिलीदग एक के केंद्राधीक्षक फूलेंद्र राम ने बताया कि सभी 336 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं राजकीय कृत मध्य विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक रिंकू कुमार पासवान ने बताया कि 252 परीक्षा लिखे, जबकि 2 अनुपस्थित रहे। सीओ बासुदेव राय एवं दंडाधिकारी निधि सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]