एके सिंह कॉलेज हुसैनाबाद का परीक्षा केंद्र जपला में ही रखने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एके सिंह कॉलेज हुसैनाबाद का परीक्षा केंद्र जपला में ही रखने की मांग

अनुप सिंह

मोहम्मदगंज- एके सिंह कॉलेज हुसैनाबाद का परीक्षा केंद्र जपला में ही रखने की मांग नीलांबर – पीताम्बर विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेताओं ने की है। स्नातक की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू है। अभिभावकों व छात्रों को परेशानियों को देखते हुये यह विश्वविद्यालय हित मे होगा। ये बाते उक्त विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सचिव धर्मेंद्र विश्वकर्मा व प्रकाश राय ने कहा है उन्होंने कहा कि एके सिंह कॉलेज हुसैनाबाद में पूरे हुसैनाबाद अनुमंडल समेत गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के भी कई छात्र कॉलेज में पढ़ने आते हैं। इस बार स्नातक का आयोजित परीक्षा का केंद्र छतरपुर में कर दिया गया है।आने जाने में दूरी करीब 80 से 100 किमी होगी। परीक्षा दूसरी पाली में है।इस स्थिति में परीक्षार्थियों को हर तरह की परेशानी होगी। सड़क मार्ग की यात्रा करना जान जोखिम में डालने के समान है। कई संगठनों ने परीक्षा केंद्र को जपला में ही रखने की मांग को दोहराया है।
इधर, नीलांबर -पीताबर विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सचिव प्रकाश राय ने भी विश्वविद्यालय के इस निर्णय पर आपत्ति जतायी है। कहा की एके सिंह कॉलेज में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 3500 है। इतनी संख्या में सड़क मार्ग से छतरपुर आने जाने की परेशानियों का अंदाजा लगया जा सकता है। विश्विद्यालय का परीक्षा केंद्र छतरपुर करने का निर्णय किसी भी सूरत में जनहित में नहीं है ।हुसैनाबाद अनुमंडल के प्रखंडो में कई शिक्षण संस्थान है ,जहा परीक्षा केंद्र आसानी से बनाये जा सकते है। जिससे परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की चिंता दूर की जा सकती है। स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा तनाव मुक्त माहौल में देने के लिए हुसैनाबाद में ही परीक्षा केंद्र बनाने की मांग छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से की है।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]