कांग्रेस पार्टी छोड़ पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मारुति सहित आधा दर्जन लोगों ने बीजेपी में हुए शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांग्रेस पार्टी छोड़ पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मारुति सहित आधा दर्जन लोगों ने बीजेपी में हुए शामिल


अनुप सिंह


दिन मंगलवार को झारखंड में सियासी हलचल तेज रहा। एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सह झामुमो विधायक सीता सोरेन झामुमो छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई इसके साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सह मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी एवं स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष महेश सोनी सहित आधा दर्जन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। मारुति नंदन सोनी एवं अन्य सदस्यों ने रांची स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात किया। उसके बाद मारुति नंदन सोनी सहित अन्य लोगों को बाबूलाल मरांडी ने फूल माला एवं बीजेपी का पट्टा पहनकर अपने पार्टी में शामिल किया। उसके बाद लोगों को मिठाई खिलाए। इधर इस संबंध में मारुति नंदन सोनी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नेताओं का बेहतर कार्यों को देखते हुए मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व स्तरीय बेहतर पार्टी के नाम से जानी जा रही है और देश में आम जनों के लिए बेहतर कार्य कर रही है।

श्री सोनी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष आला अधिकारियों के निर्देशानुसार मैं भी दिए गए जनवरी को बेहतर तरीके से निर्वाहन करुंगा। इसके साथ-साथ अमरनाथ तिवारी, मंदीप सिंह, ललन साव,राजकुमार जायसवाल, सोनू कुमार गुप्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदेश महा मंत्री डॉ प्रदीप कुमार वर्मा महामंत्री मनोज सिंह गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, चतरा अध्यक्ष निरंजन सिंह गढ़वा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]