कनीय अभियंता से मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब रखने वाला अनुबंध कर्मी पर की गई प्राथमिकी दर्ज, थार वाहन जप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कनीय अभियंता ने मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब रखने वाले अनुबंध कर्मी पर की गई प्राथमिक की दर्ज,थार वाहन जप्त

अनुप सिंह

भावनाथपुर प्रखंड कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत कनीय अभियंता जो खरौंधी प्रखंड क्षेत्र के चंदनी गांव निवासी राजू कुमार प्रजापति बड़े ही ठाट-बाट वाले साहब निकला। उसने आदर्श आचार संहिता का भी जमकर मजाक उड़ाते देखा गया। जो आज के दिन अखबार, यूट्यूब एवं अन्य समाचार में सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों में चर्चा का बस विषय बना हुआ है की शासन प्रशासन का अनदेखी के कारण अनुबंध कर्मी कनीय अभियंता राजू प्रजापति जे एच 01 एफ एल 4444 चमचमाती महिन्द्रा थार पर चल रहा है वो भी साहब से मुख्यमंत्री का का सपना संजोए हुए।
बताते चले की कनीय अभियंता अपने चार पहिया वाहन थार पर अवैध तरीक़े से साइन बोर्ड लगा कर उस पर बड़े अक्षरों में असैनिक अभियंता- सह – भावी मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार,रांची के नाम का साइन बोर्ड लगाये प्रखंड कार्यालय पहुंचे था। जब इसका फोटो और वीडियो वायरल हुआ तो भवनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बोर्ड लगाए जाने से संबंधित प्राप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, भावनाथपुर द्वारा किया गया। सूचना सही पाये जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भावनाथपुर थाना में स्वयं के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थाना कांड संख्या 26/24, दिनांक 29/03/2024, धारा 188/171(F)/290 भा०द०वि०, 134(A) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951, एवं 179(1) मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में वाहन को विधिवत जप्त करते हुए अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]