विश्व पृथ्वी दिवस पर व्यावसायियों और प्रबुद्धजनों ने वृक्ष को बचाने और लगाने के संकल्प को दोहराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विश्व पृथ्वी दिवस पर व्यावसायियों और प्रबुद्धजनों ने वृक्ष को बचाने और लगाने के संकल्प को दोहराया

अनुप सिंह

 

विश्व पृथ्वी दिवस पर सोमवार को मोहम्मद गंज स्टेशन रोड में व्यावसायियों और प्रबुद्धजनों ने वृक्ष को बचाने और लगाने के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पृथ्वी पर पर्यावरणीय ह्रास से इसके नष्ट होने का खतरा लगातार बढता जा रहा है। ऐसे में इसे बचाए रखने के लिए पर्यावरणीय संतुलन को कायम रखने को लेकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और पहले से लगाए गए व खड़े को बचाना समय की जरूरत है स्टेशन रोड में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की दिशा में कुछ वर्ष पहले प्रयास किया गया। जिसमें गोल्डमोहर, नीम, करंज के पौधे पेड़ के रूप में खड़े हो गए हैं। वन विभाग को भी इस रोड में दोनों तरफ पेड़ लगाने के लिए साथ ही प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों के किनारे राहगीरों को गर्मी के दिनों में छांव और गर्मी से राहत मिलने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हो,पृथ्वी दिवस,पर्यावरण दिवस हर वर्ष आते और जाते है।सामाजिक कार्य से जुड़े लोग पेड़ पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक दिखते है,पर मोहम्मदगंज वन प्रक्षेत्र का कार्य मुख्यालय मोहम्मदगंज में स्थित होने के बावजूद क्षेत्र में वनकर्मियों का पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रति उदासीन रवैया रहा है।पिछले वर्ष इस संबंध में पिछले वर्ष ही जिला पार्षद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन वनपाल को सौंपा गया था।विश्व पृथ्वी दिवस पर वृक्ष लगाने और उन्हें बचाने के संकल्प के साथ तेज हवाओं और आंधी से टूटने अथवा क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए हाल के वर्षों में लगाए पौधों को बांस की लाठी का सहारा दिया गया। इस मुहिम में मुख्य रूप से नीरज कुमार अग्रवाल उर्फ दिपू, रविरंजन सिंह उपमुखिया के अलावा रविशंकर सिंह व अन्य कई लोग शामिल हैं।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]