देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजी जेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[6:50 PM, 5/2/2024] prakashkumar32158: देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजी जेल
[7:07 PM, 5/2/2024] prakashkumar32158: देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजी जेल

अनूप सिंह

पलामू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छतरपुर थाना कांड संख्या 72 /2024 के दो अभियुक्तों को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा. यह दोनों अभियुक्त खाटिन गांव निवासी संतोष प्रसाद को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. मिली प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर श्री नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष बीमारी दल का विशेष गठन किया गया वही गठित टीम ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कांड में सम्मिलित अपराध कमी आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बूटा पिता परम देव सिंह केवल कुरकुट छतरपुर भव फैक्ट्री एवं रोशन सिंह पिता बलराम सिंह न्यू एरिया माइको बिहार निवासी को गिरफ्…
[7:13 PM, 5/2/2024] prakashkumar32158: देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजी जेल

अनूप सिंह

पलामू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छतरपुर थाना कांड संख्या 72 /2024 के दो अभियुक्तों को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा. यह दोनों अभियुक्त खाटिन गांव निवासी संतोष प्रसाद को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. मिली प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर श्री नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष छापमारी दल का विशेष गठन किया गया वही गठित टीम ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कांड में सम्मिलित अपराध कर्मी आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बूटा पिता परम देव सिंह केवल कुरकुट छतरपुर भव फैक्ट्री एवं रोशन सिंह पिता बलराम सिंह न्यू एरिया माइको बिहार निवासी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है इन दोनों अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त दो देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस एवं कई फोन बरामद पुलिस ने की है. गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम,थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार रजक राहुल कुमार निखिल कुमार इंद्रजीत कुमार राणा सुनील उरांव सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]