पीएलए की बैठक में किया गया गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित किशोरी को जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएलए की बैठक में किया गया गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित किशोरी को जागरूक

अनुप सिंह

मझिआंव

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रत्येक माह पीएलए की बैठक कर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित किशोरियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मझिआंव – 1 आंगनबाड़ी केंद्र कि सेवीका शीला देवी सहिया शकुंतला देवी एवं कुसुम देवी के द्वारा वार्ड नंबर 3 में बैठकर उपस्थित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान सेविका शीला देवी ने कहा कि जीरो से 6 वर्ष के बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी है।एवम 6 माह के पश्चात बच्चों को लिक्विड आहार दे।इसे बच्चों का समुचित शारीरिक विकास होता है। वही गर्भवती महिलाओं के बारे में कहा कि गर्भधारण के पश्चात स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के सहिया के संपर्क में रहकर समय-समय पर बीपी,शुगर,हिमोग्लोबिन आदि की समुचित जांच करवाते रहे।ताकि प्रसव के दौरान शरीर में किसी प्रकार की कमी न रहें ।साथ ही मोटे अनाज सेवन करने कि सलाह दी।वही किशोरी लड़कियों को समय समय पर आयरन एवम एलबिंडाजोल कि गोली सेवन करने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने प्रत्येक माह गर्भवती,धात्री महिलाओं सहित किशोरियों को पीएलए की बैठक में उपस्थित होने की अपील की। बैठक में नीरू देवी,आरती देवी, सोना देवी, प्रतिमा देवी, अनीता देवी,प्रीति देवी,गीता देवी,शीला देवी,रानी कुमारी एवं सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]