कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यशैली ठीक नहीं, संवेदक से 22% का करते हैं वसुली- संजय कमलापुरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यशैली ठीक नहीं, संवेदक से 22% का करते हैं वसुली- संजय कमलापुरी

अनुप सिंह

मझिआंव- भाजयूमो जिला महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी ने ब्लॉक परिसर स्थित विधायक कक्ष में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने नगर पंचायत मझिआंव के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने जब से मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक के रूप में का पदभार संभाला है,तब से लेकर अभी तक इनके द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। इनके कार्यशैली से व्यापारी वर्गों के अलावे दो पहिया वाहन चालक एवं टेंपो चालक काफी परेशान है। इनके द्वारा नगर पंचायत मझिआंव से राजस्व की वसूली की जाती है।और अपने खुद को चलने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोहरदगा के अपने निजी रिश्तेदार की पुरानी गाड़ी 20 हजार रुपए मंथली पर मंगाकर इनके द्वारा यूज किया जा रहा है। जबकि उस तरह की दर्जनों गाड़ियां मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में मौजूद है। इतना ही नहीं इनके द्वारा नगर पंचायत में किसी भी टेंडर के नाम पर संवेदकों से 22% की रिश्वत ली जाती है। और संवेदकों से हंड्रेड परसेंट परफेक्ट काम का प्रेशर बनाया जाता है। कहा की जो संवेदक रिश्वत नहीं देता उसका फाइल इधर उधर टाल मटोल कर लटका दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्य को खिलाफ जांच करने को लेकर गढ़वा से लेकर रांची मंत्रालय तक आवेदन दूंगा।जांचोंप्रांत कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन का रुख अपनाएंगे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]