प्रेस के माध्यम से युवा समाज सेवी मारुत ने विद्युत विभाग के विरोध में आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रेस के माध्यम से युवा समाज सेवी मारुत ने विद्युत विभाग के विरोध में आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम

अनुप सिंह

 

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता मारुत नंदन सोनी ने अपने कार्यकाल पर सहयोगियों के साथ प्रेस के माध्यम से विद्युत विभाग के विरोध में आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। युवा समाजसेवी ने कहा है कि मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में पुरजोर आंदोलन किया जाएगा। कहा की गत 13 अप्रैल को जिला उपायुक्त एवं विद्युत विभाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता असगर अली से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कराए जाने को लेकर आवेदन देकर अनुरोध किया गया था। उनके द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि दो-चार दिन में उत्तर प्रदेश के रिहंद से बिजली के आपूर्ति हर हाल में करा दी जाएगी। लेकिन बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका। कहा कि अब उग्र आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। कहा के क्षेत्र में तापमान बढ़ने से क्षेत्र की जनता बेहाल है। ऐसे में सच कहा जाए तो बिजली विभाग के रवैय के कारण क्षेत्र में बिजली के समस्या लोगों की समस्या और बढ़ा दी है। जिससे बिजली विभाग के रवैए के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारीयों के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। कहा की व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार आवेदन दिया गया है। लेकिन आवेदन का असर अभी तक नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि गढ़वा मुख्यालय शहर में 24 घंटे में लगभग 18 से 20 घंटे बिजली के आपूर्ति कराई जा रही है। इसी तरह भवनाथपुर में 24 घंटे में 16 घंटे बिजली के आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी बिजली की स्थिति लगभग ठीक-ठाक है। लेकिन बहुत बड़ी दुर्भाग्य है कि मझिआंव नगर पंचायत, प्रखंड क्षेत्र सहित बरडीहा एवं कांडी प्रखंडों में बिजली की घोर समस्या है। बिजली पर आधारित सारी मशीन बेकार पड़ा है। जबकि मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र है, इसके बावजूद भी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। और लगातार 30 मार्च से 21 अप्रैल यानी 23 दिनों से बिजली की समस्या यथावत है। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय कमलापुरी, कृष्णानंद मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमानंद त्रिपाठी, डॉ धनंजय सिंह, बृज बिहारी सिंह, विवेक सोनी, पप्पू जायसवाल उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]