17 बोतल बियर एवं 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

17 बोतल बियर एवं 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफतार

अनुप सिंह

मझिआंव – जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुरुवार कि देर शाम थाना अंतर्गत FST (एफ एस टी) टीम एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने शस्त्रबल के जवानों के साथ खरसोता गांव के दो अलग-अलग घरों में छापामारी कर 17 बोतल किंगफिशर बियर एवं 48 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। इस दौरान इस अवैध कारोबार में शामिल खरसोता गांव निवासी अभिजीत प्रसाद एवं जयशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।और शराब कारोबार में संलिप्त दोनों आरोपियों को शुक्रवार को उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें किंगफिशर बियर के अलावे सिग्नेचर,रॉयल स्टैज,ब्लेंडर प्राइड,ओल्डमांक रम,इंपीरियल ब्लू,8 पीएम सहित कई कंपनी के अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों ब्यक्तियों के घरों से कुल 65 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैधकारोबार करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जायेगा। इस तरह कि पुलिसिया कार्रवाई से अवैध करबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।छापामारी अभियान में बीडीओ सतीश भगत,थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई चंदन प्रधान एवं संजय मुंडा,चालक मिथिलेश तिवारी व शस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। विदित हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन के द्वारा मझिआंव थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उसके बावजूद भी अवैध कारोबारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]