27 Aug 2025, Wed

“कॉफी विद एसडीएम” में इस बार अनुमंडल क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को किया गया आमंत्रित

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा:-“कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम की आगामी कड़ी में इस बार अनुमंडल क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को आमंत्रित किया गया है। यह संवाद कार्यक्रम आगामी बुधवार, 6 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालक भाग लेंगे।

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्रों से संबंधित अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जाएगा, साथ ही केंद्र संचालकों की समस्याएं और सुझाव भी सुने जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जांच व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाना है।

इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में सिविल सर्जन, गढ़वा को विशेषज्ञ पदाधिकारी के रूप में आमंत्रित किया गया है, जो अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अपेक्षित कार्यप्रणाली और मापदंडों पर आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।

गौरतलब है कि “कॉफी विद एसडीएम” एक साप्ताहिक संवाद श्रृंखला है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2024 से की गई थी। हर बुधवार समाज के किसी न किसी वर्ग के साथ सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर, प्रशासनिक पारदर्शिता, सहभागिता और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों से अपील की है कि वे 6 अगस्त को सुबह 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में प्रस्तावित उक्त अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में स्वयं तो सम्मिलित हो हीं, इसके अलावा यदि वे चाहें तो अपने चिकित्सक एवं अन्य टेक्नीशियन आदि को भी साथ ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *