*गढ़वा: सोमवार को मुख्यालय में निकले सरहुल जुलूस में किसी प्रकार का डीजे का उपयोग नहीं करने पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें साधुवाद दिया। दरअसल 1 अप्रैल को पुलिस लाइन से रंका मोड़ तक भव्य सरहुल जुलूस निकाला गया था, उक्त जुलूस में सिर्फ ढोल, नगाड़ा, मांदर आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग किया गया था। इस जुलूस में किसी प्रकार के डीजे का प्रयोग नहीं हुआ था। उल्लेखनीय है कि न्यायादेश के आलोक में किसी भी जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस सरहुल जुलूस में उक्त न्यायादेश का शत प्रतिशत अनुपालन किया गया, जो काबिले तारीफ है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने जुलूस के आयोजक के रूप में सार्जेंट सतपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संजय कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक महत्व के हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर इस सरहुल जुलूस ने अनुकरणीय कार्य किया है।