13 Dec 2025, Sat

वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में हवन यज्ञ,साधना एवं भंडारा सोमवार को

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 चंद्री टोला स्थित गायत्री शक्तिपीठ में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ,साधना एवं आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा सोमवार के दिन सुबह 5:30 बजे आरती के पश्चात 6:00 बजे साधना 8:00 बजे हवन यज्ञ एवं 10:00 से भंडारा का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान में कर्मकांड उद्बोधन गढ़वा जिला गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी सह केंद्रीय टोली सदस्य अच्युतानंद तिवारी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। वही ब्रह्मवादिनी टोली में कर्मकांड श्वेता कुमारी,महिमा कुमारी एवं संगीत की प्रस्तुति मुस्कान कुमारी के द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक अनुष्ठान पूजनीय माता जी एवं पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से पिछले 12 वर्षों से अनवरत जारी है,और आगे भी कार्यक्रम होता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान होने वाले भंडारा में जो भी श्रद्धालु सहयोग करने की इच्छुक है वे लोग प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह का जारी मोबाइल नंबर 8434695656 एवं उपप्रखंड समन्वयक देवमुनि विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 7250816136 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने तमाम गायत्री परिजनों एवं श्रद्धालुओं से ससमय कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *