7 Jul 2025, Mon

नगर पंचायत क्षेत्र के ठोस कचरा निस्तारण संयंत्र के लिए प्रस्तावित साइट का किया स्थल निरीक्षण

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए आवश्यक साइट का भौतिक निरीक्षण गुरुवार को गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीयों व कर्मियों के साथ किया। उक्त साइट बूढ़ीखांड़ गांव की परिसीमा के अंदर अवस्थित है। इस 5 एकड़ के गैर मजूरुआ खास प्लॉट पर संबंधित कंसल्टेंट से भूमि उपयुक्तता का मंतव्य मिलने पर विभागीय हस्तांतरण हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। संजय कुमार ने कहा कि आज किसी भी नगर निकाय के लिए ठोस कचरा निष्पादन संयंत्र अत्यंत जरूरी होता है, किंतु कई बार लोग इसे कचरा निस्तारण संयंत्र न समझ कर इसे कचरा डंपिंग साइट समझ लेते हैं और इसी कंफ्यूजन के चक्कर में लोगों को लगता है कि वहां कचरा फेंका जाएगा जिसके चलते कभी-कभी स्थानीय लोग विरोध भी करते हैं, जबकि हकीकत इसका उल्टा होता है। वास्तविकता यह होती है कि वहां बंद बाउंड्री के अंदर कचरे का निस्तारण किया जाता है, इससे न कहीं से दुर्गंध आती है और न ही आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए अहितकर होता है, बल्कि उसके आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त हरियाली की व्यवस्था की जाती है, फूल पत्तियां लगाए जाते हैं। साथ ही इसका एक अतिरिक्त फायदा यह होता है कि इस संयंत्र में काम करने वालों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती है।


नगर पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण

उक्त साइट विजिट से पूर्व उन्होंने मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। विभिन्न स्टाफ और कर्मियों की उपस्थिति एवं क्रियाकलाप के बारे में जाना, साथ ही शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध सख्त रुख अपनाने तथा नागरिक सुविधाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *