मझिआंव पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी द्वारा शनिवार को बरडीहा थाना का औचक निरीक्षण किया गया। और कई दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस निरीक्षक द्वारा नए चौकीदार को उनके कार्यों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय में सभी पंजी का निरीक्षण कर उसे अद्यतन करने का दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिया।साथ ही वर्ष 2021 के पूर्व के अनुसंधान हेतु लंबित कण्डों की समीक्षा कर इसी माह डिस्पोजल करने हेतु निर्देशित किया।
थाना में फरियाद लेकर आने वाले आम जनता से अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र गति से समाधान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही महिला से संबंधित समस्या का तुरंत निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस निरीक्षक ने मोटर वेहिकल एक्ट के तहत जांच के क्रम में आम जनता को परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। मौके पर थाना प्रभारी ऋषिकेश ढं सिंह,एस आई अनिल कुमार, एएसआई संतोष कुमार, आनंद मिंज,छठनाथ राम, अंचल रीडर सुशील कुमार सहित अन्य ऑफिसर एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।