27 Aug 2025, Wed

अनुमंडल कार्यालय में तंबाकू सेवन नहीं करने की सामूहिक शपथ,”जिंदगी को चुनें, तम्बाकू को नहीं” : एसडीएम

शेयर करें

अनुप सिंह

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गढ़वा सदर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अधिकारियों , कर्मचारियों व समाजसेवियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी। साथ ही तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने को अपने अंदाज में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी को चुनें, तंबाकू को नहीं। उन्होंने सभी से कहा कि यदि गलत संगत में आकर या लंबी आदत के चलते यदि कोई तंबाकू का सेवन नहीं छोड़ पा रहा है तो इसके लिए जिला स्तर पर एक कोषांग गठित है, सदर अस्पताल में संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क कर वे काउंसलिंग सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे साथ ही अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। दूसरों को भी तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने, तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई गयी।

इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *