मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़ीखांड़ गांव निवासी महेंद्र यादव का जरुरी कागजात मझिआंव बाजार क्षेत्र में गिर गया है। और कागजात देने वाले व्यक्ति को 500 रुपए की इनामी राशि दिया जाएगा। जानकारी देते हुए महेंद्र यादव ने बताया कि हम और हमारी पत्नी गंगाजल देवी मोटरसाइकिल से थे और झोला में खतियान, दोनों का आधार कार्ड,मेरा पासबुक एवं आठवीं कक्षा के सर्टिफिकेट रखकर मोटरसाइकिल में लटकाया हुआ था। मझिआंव मस्जिद के पास से एक फौरम लिए और सरकारी अस्पताल जा रहे थे। उसी दौरान किसी तरह झोला गिर गया जो नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब कुछ दुकानों का सीसीटीवी दिखवाए तो मेन रोड ब्लॉक मोड़ तक मेरा झोला मोटरसाइकिल में लटका हुआ है। लेकिन मोड़ से अस्पताल के बीच नहीं पता चल पाया। महेंद्र यादव ने कहा जिन सज्जन को मिला होगा वो 9234366185,8292564470 पर संपर्क कर दे दें।या थाना में भी जमा कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देने वाले व्यक्ति को 500 रुपए का इनामी राशि दिया जाएगा। साथ ही कहा कि इसकी जानकारी थाना को भी दे दी गई है।