विधि-व्यवस्था, मुहर्रम, भूमि विवाद एवं अन्य मुद्दों को लेकर दिये निदेश
अनुप सिंह
गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने आज मंगलवार शाम एक वर्चुअल बैठक आयोजित कर अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों एवं थाना प्रभारियों के साथ विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों, मुहर्रम की तैयारियों, भूमि विवादों एवं अन्य समसामयिक प्रशासनिक विषयों को लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर आपसी तालमेल बनाकर अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील और सतर्क रहने का सुझाव दिया। किसी भी अप्रत्याशित घटना को घटित होने से रोकने हेतु ससमय निरोधात्मक किंतु संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित गश्ती, शिकायतों का त्वरित समाधान और आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा कई बार तालमेल की कमी या कार्रवाई में विलंब के चलते छोटे-छोटे मुद्दे भी बड़े रूप ले लेते हैं।
आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु एसडीएम ने थाना स्तरीय शांति समितियों के साथ समन्वय, विवादित क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की विशेष निगरानी, नफरती सोशल मीडिया समूहों और उपयोगकर्ताओं पर नजर रखने आदि को कहा।
इसके अलावा उन्होंने डीजे संचालकों के साथ बैठक करने, डीजे पर प्रतिबंध के न्यायिक आदेश को प्रचारित करने, क्षेत्र के अराजक तत्वों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के निरोधात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करने आदि का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने भूमि संबंधी अन्तर्वर्गीय विवादों और अतिक्रमण के मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई वाली कार्यशैली अपनाने को कहा। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि अधिकारियों को लगता है कि अमुक भूमि विवाद उनके कार्य क्षेत्र और अधिकारिता से बाहर का है तो वे बिना देर किए मामले के दोनों पक्षकारों को बता दें कि वे सक्षम न्यायालय जा सकते हैं, इससे नागरिकों का सरकारी कार्यालयों का अनावश्यक चक्कर लगाना बंद होगा और उनका असंतोष भी कम होगा। कहा कि कई बार छोटे-छोटे आपसी भूमि विवाद भी दूसरा रूप लेकर विधि व्यवस्था की समस्या बन जाते हैं।
इसके अतिरिक्त आम जनता से सौहार्दपूर्ण संवाद रखने और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। एसडीएम ने अधिकारियों से जनता के प्रति संवेदनशील रहकर पारदर्शी प्रशासन देने की अपील की।
बैठक के अंत में एसडीएम संजय कुमार ने कुछ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करने की अपेक्षा की।