5 Jul 2025, Sat

ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएसन के बैनर तले गढ़वा-मझिआंव के बीच निकाली गई रैली, कार्यालय का किया गया उद्घाटन

शेयर करें

अनुप सिंह

ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएसन द्वारा मझिआंव प्रखंड मुख्यालय में जिलाध्यक्ष मो० अयूब अंसारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। यह रैली गढ़वा जिला मुख्यालय से सुरु होकर मझिआंव मोड़ होते मझिआंव बाजार व प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा। इस दौरान ब्लॉक मोड़ पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के सीईओ फैजल खान एवं प्रेसिडेंट इरफान खान द्वारा ड्राइवर व मजदूरों के हक एवं अधिकार के लिए लड़ने के लिए महासंघ की प्रतिबद्धता को दुहराया, और सभी ड्राइवरों एवं मजदूरों को एक जुट होने का आह्वान किया।झारखंड के राज्य सभापति इरफान खान ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के जितने भी ड्राइवर साथी हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी सौगात बताई। कहा कि आज जो पूरे भारत में नशा मुक्त भारत होकर के ड्राइवर अपना गाड़ी चलाएं, और जितने भी व्यक्ति हैं वो अपने अधिकारों की बात करें। वहीं आरडीएम से जुड़े पलामू जिला मीडिया प्रभारी ने एक बात बताइए कि ड्राइवर के यह ड्राइवर एकता होकर के एक साथ चलें।

इसके पूर्व संघ के नेताओं द्वारा मझिआंव- विशुनपुरा मुख्य सड़क पर महावीर अस्पताल के समीप कार्यालय का भी उदघाटन किया गया। और सभा को संबोधित किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सैफ अली खान, दिलीप राम, हसनैन खान, अशोक साव, एजाज खान, श्रीकांत दुबे, सरवर खान, प्रेम कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर व मजदूर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *