मझिआंव:नगर पंचायत मझिआंव क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्ड क्षेत्रों में आम जनों को कृषि योग्य भूमि पर होल्डींग टैक्स शुन्य करने को लेकर नगर पंचायत के पदाधिकारी के द्वारा कृषियोग्य भूमि का दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक जितेश कुमार ने आग्रह किया है कि कृषि भूमि धारक दिनांक 04/07/25 से 08/07/25 तक अपना अपना कृषि योग्य भूमि से संबंधी दस्तावेज नगर पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं!ताकि समय पर नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम वार्डों में कृषि योग्य भूमि का सत्यापन कर विभाग को सौपा जा सके।
विदित हो की भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा विधानसभा सत्र काल के दौरान राज्य के नगर पंचायत क्षेत्रों की तमाम कृषि योग्य भूमि से होल्डिंग टैक्स माफ करने की आवाज उठाई थी। जो काफी असर दिखा। उसके पश्चात नगर विकास विभाग के पदाधिकारी के द्वारा मझिआंव एवं बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले कृषि योग्य भूमि का मूल्यांकन किया गया था।
इधर इस संबंध में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारीयों को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाली कृषि योग्य भूमि का होल्डिंग टैक्स माफ करने का आग्रह किया गया था। वहीं होल्डिंग टैक्स माफ करने का पत्र आने पर सुमित्रा देवी ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से औपचारिक मुलाकात करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। वहीं मौके पर नगर प्रबंधक जितेश कुमार, Pmu- जितेन्द्र कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक नितिश कुमार, स्नेही आनंद, स्पैरो के रोहित कुमार उपस्थित थे।