बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना में भारी लापरवाही
अनुप सिंह
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना का किस्त लिए हुए दो साल बीत गए परन्तु अभी तक आवास पुरा नहीं हो सका है। जिसको लेकर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत सचिव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि रंजन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी पंचायत सचिव को पुराने अधुरे पड़े आवासों को रणनीति बनाते हुए पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया। बीडीओ राकेश सहाय ने स्पष्ट कर दिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो संबंधित मुखिया और पंचायत सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर दी जाएगी। उन्होंने ने कहा कि अबुआ आवास योजना सत्र 2023-24 की स्थिति बरडीहा प्रखंड की पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा खराब है,और यह सबसे खराब ब्लॉक में शामिल है। 2023-24 के 15 वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है जो 2 साल से पैसा लेकर के अभी तक कार्य भी प्रारंभ नहीं किए हैं। इसे सरकारी राशि का गबन का मामला मानते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा कर दी गई। सभी पंचायत सचिव को अपने अपने पंचायत में प्रति पंचायत के हिसाब से 5-5 आवास सत्र 2023-24 का पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया और यह कहा गया की लाभुकों के साथ में पंचायत में बैठक करें उन्हें प्रेरित करें और दबाव भी डालें अन्यथा पैसा लेकर के भी आवास बनाने में आनाकानी करने वाले पर उनके विरुद्ध सरकारी राशि के गबन करने का मामला थाने में दर्ज करें। आवास नहीं बनाने वाले मनमौजी लाभुकों को चिन्हित करके अब उन पर बड़ी संख्या में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है।
सभी मुखिया को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वह सरकारी योजनाओं के प्रति जवाब देह बने सिर्फ मौज मस्ती करने का काम मुखिया नहीं करें। मुखिया अपने पंचायत में आवास बनाने की जिम्मेदारी लें। आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने की वह लिखित अनुसंधान करें अन्यथा मुखिया के विरुद्ध सरकारी योजनाओं को पूर्ण नहीं करने के आरोप में और लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। और उनकी वित्तीय शक्ति जप्त करने की अनुशंसा की जाएगी। वहीं श्री सहाय ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना में आवास बनाने के मामले में सबसे पीछडी,सबसे खराब पंचायत को चिन्हित करने और उसके मुखिया और पंचायत सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह स्पष्ट रूप से पाया गया की आवास कर्मियों के द्वारा सत्र 2023-24 के आवास की मॉनिटरिंग नहीं की गई और आवास बनवाने में दिलचस्पी नहीं दिखलाई गई, जिसका नतीजा है कि 23-24 के आवास बड़ी संख्या में अधूरे रह गए हैं,और बरडीहा पूरे झारखंड में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला ब्लॉक बन गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सहाय द्वारा सभी पंचायत सचिव को आवास निर्माण का जो प्रति पंचायत लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करने की चेतावनी दी गई।