नगर विकास एवं आवास विभाग रांची(झारखंड सरकार) के आदेशानुसार मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर 01 जुलाई 25 से 31 जुलाई 25 तक चल रहे “सफाई अपनाओं बिमारी भगाओ” अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखोरी तहले में 04 जुलाई को छात्रों को स्वस्थ रहने हेतु हैंडवाश से हाथ धुलवाकर जागरूक किया गया। साथ ही इस बारे में अपने साथ साथ घर के आस पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।मौके पर नगर प्रबंधक जितेश कुमार,स्वच्छता मिशन प्रभारी राकेश सिन्हा, बिरेंद्र चौधरी, विश्वजीत कुमार, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक, रसोईया, उपस्थित थे।