7 Jul 2025, Mon

“कॉफ़ी विद एसडीएम” में इस सप्ताह इन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि होंगे मेहमान: एसडीएम

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार के द्वारा चलाए जा रहे नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” की कड़ी में इस बार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।आगामी बुधवार 9 जुलाई को को “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:00 प्रस्तावित है। कार्यक्रम में क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस संवादात्मक बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया व मतदाता सूची से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा करना है। कार्यक्रम में प्रतिनिधियों से क्षेत्र की बेहतरी को लेकर विभिन्न समसामयिक विषयों पर सुझाव और शिकायत भी आमंत्रित किये जाएंगे। निर्वाचन से जुड़े विषयों में मुख्य रूप से मतदाता सूची के शुद्धिकरण, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति तथा मतदाता सूची के आगामी गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। यह पहल निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी, सटीक और सहभागी बनाने के लिए की जा रही है।

संजय कुमार ने कहा कि “कॉफी विद एसडीएम” में सभी आमंत्रित राजनैतिक दलों के सदस्यों से सकारात्मक सुझाव और भागीदारी की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस संवाद में अपने विचार जरूर साझा करें।

“कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम केवल एक संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन में पारदर्शिता, समावेशिता और सहयोग की भावना को सशक्त करने का एक अनौपचारिक प्रयास है। अब तक इस संवाद कार्यक्रम के 30 से अधिक सत्र आयोजित हो चुके हैं।

इन पार्टियों के प्रतिनिधियों को किया गया है आमंत्रित

संजय कुमार ने बताया कि जिन मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है उनमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम में उक्त पार्टियों के जिलाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित अन्य सदस्य शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *