हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मंगलवार को मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मोहम्मदगंज में झारखंड राज्य शिक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत 10 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजित सभा मे विधायक श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता जिस उम्मीद के साथ अपार जनसमर्थन दिया है,उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।
उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता मजबूत करने का निर्देश मौके पर उपस्थित शिक्षकों को दिया।मोहम्मदगंज के ग्रामीणो ने विश्वकर्मा महादेव मंदिर के चारदीवारी बनाने के लिए ,विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, वही युवा राजद नेता सिद्धार्थ कुमार ने मोहम्मदगंज रविवारीय बाजार के पास से गवर्नर रोड कोयल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का पहल करने से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।विधायक श्री यादव ने प्राथमिकता के आधार सभी कार्यो को पूरा करने की बात कहे।सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष पचू रजवार और संचालन अनुमंडलीय अध्यक्ष ख़ुर्शीद अहमद ने किया।इस मौके पर युवा नेता रवि यादव, गणेश मेहता, मनोज सिंह,बालेश्वर यादव,सूर्यदेव यादव,प्रभु यादव,कलामुद्दीन खान,वशीर खान,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामबचन बैठा ,झामुमो नेत्री रानी देवी ,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह,शिक्षक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।