बरडीहा थाना परिसर में दिनांक 19 जुलाई शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दो पक्षों के बेहद विवादित मसलों का समाधान किया जाएगा।
उक्त बात की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि बरडीहा प्रखंड के वैसे व्यक्ति जिनका गंभीर विवाद चाहे वह जमीनी विवाद हो या कोई अन्य विवाद हो जो अभी तक उनके लाख प्रयास के बाद भी अंचल द्वारा नहीं सुलझाया जा सका है या अंचल के स्तर से या अन्य किसी भी स्तर से उनके मामले का समाधान नहीं हो पाया है, और वे अभी भी परेशान है ऐसे व्यक्ति 18 जुलाई शुक्रवार को बरडीहा थाना में और बरडीहा अंचल कार्यालय में थाना दिवस के अवसर पर उपस्थित होकर अपना आवेदन देंगे। उनके आवेदन के आलोक में दूसरे पक्ष को नोटिस करके थाना में बुलाया जाएगा, और शनिवार 19 तारीख को दोनों पक्षों के मामले को सुनकर समाधान किया जाएगा।
अतः जिस व्यक्ति को भी अपने विवाद का समाधान करना है कल बरडीहा थाना में और बरडिहा अंचल कार्यालय में अपने मामले को लिखकर के आवेदन की उनका मामला क्या है, और किससे विवाद है ताकि अगला पक्षों को थाना दिवस के दिन बुला करके समझौता कराया जा सके, या फिर किसी एक पक्ष के पक्ष में फैसला दिया जा सके।
अतः वैसे व्यक्ति जिनके मामले का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है वे थाना दिवस जो 19 जुलाई को है उसका लाभ अवश्य लें। थाना दिवस दिन के 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।