27 Aug 2025, Wed

प्रखण्ड के 12 पंचायत के मुखिया से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी:-बीडीओ राकेश सहाय ने पत्र जारी कर प्रखण्ड के 12 विभिन्न पंचायत के मुखिया से स्पष्टीकरण की मांग किए हैं।सत्र 2023-24 के अबुआ आवास की धीमी प्रगति व लापरवाही बरतने ,ध्यान नही देने के आरोप में 12 मुखिया से स्पष्टीकरण की मांग की है।बीडीओ ने कहा है कि क्यों नही आपकी वित्तिय शक्ति जब्त करने की अनुशंसा कर दी जाए।जिन से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें मुखिया चंदा देवी पंचायत बलियारी, पूजा कुमारी पंचायत चटनियां,राजेश्वर विश्वकर्मा पंचायत डूमरसोता,आरती देवी पंचायत गड़ाखुर्द, कौशल्या देवी पंचायत घटहुआँ कला,विजय राम पंचायत कांडी,अनुज कुमार सिंह पंचायत हरिहरपुर,अनिता देवी पंचायत खुटहेरिया,शशि कुमारी पंचायत लमारी कला,ललित बैठा पंचायत राणा डीह, सोनी देवी पंचायत शिवपुर व मुखिया पुष्पा देवी पंचायत पतरिया शामिल हैं।बीडीओ ने कहा कि 12 में से तीन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मुखिया पर कार्रवाई तय है।उन्होंने कहा कि लापरवाह मुखिया के विरुद्ध बड़ी करवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *