13 Dec 2025, Sat

जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा को दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश,15 अगस्त तक सभी एसडीओ सौंपें रिपोर्ट

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा: जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा को शीघ्र बहाल कर आम नागरिकों को निर्बाध आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने त्वरित एवं सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने गढ़वा, नगर उंटारी और रंका के अनुमंडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की वस्तुस्थिति का गहन निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

यह निर्देश झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा उपायुक्त को सौंपे गए आवेदन के आलोक में दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि गढ़वा जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन *‘सम्मान फाउंडेशन’*, पटना द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है। विशेष रूप से संस्था के जिला प्रबंधक मोहम्मद शमशाद आलम के अनुचित कृत्यों के कारण सेवा बाधित हो रही है, जिससे आम नागरिकों को आपात स्थिति में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


इस गंभीर विषय को देखते हुए उपायुक्त श्री यादव ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जॉन एफ कैनेडी से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में परिचालित सभी 108 एम्बुलेंस की अद्यतन स्थिति (जैसे कुल संख्या, चालू/खराब एम्बुलेंस की संख्या आदि) की रिपोर्ट तैयार करें। विशेष रूप से खराब पड़ी एम्बुलेंसों को अविलंब दुरुस्त कर सेवा में बहाल करने की जिम्मेवारी तय की गई है। प्रत्येक एसडीओ को 15 अगस्त, 2025 तक अपना सुस्पष्ट मंतव्य सहित विस्तृत प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।

उपायुक्त श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि एम्बुलेंस सेवा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए वे सीधे अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करें। जिला प्रशासन नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और आपात सेवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *