27 Aug 2025, Wed

नकली मिठाई पर एसडीएम की कार्रवाई चौथे दिन भी रही जारी, लगभग 2 कुंटल मिठाई की जप्त

शेयर करें

अनुप सिंह

अग्रवाल मोहल्ला से 9 बड़े कार्टून में रखी 2 कुंटल मिठाई की जब्त, करवाई विनष्ट

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर उन्होंने बाजार में पैदल चलकर दुकानदारों और ग्राहकों को नकली मिठाइयों के विरुद्ध किया जागरूक

भोले-भाले आम लोगों की सेहत की चिंता करना ही उद्देश्य : एसडीएम

अनुप सिंह

गढ़वा शहर में नकली, मिलावटी या दोयम दर्जे की मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्री को लेकर एसडीएम सदर संजय कुमार द्वारा शुरू की गई सघन कार्रवाई चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। उन्होंने शुक्रवार को कई दुकानदारों के यहां पहुंचकर सड़ी गली, बदबूदार या प्रथम दृष्टया निम्न गुणवत्ता वाली मिठाइयों को मौके पर ही फेकवा दिया। वहीं अमन प्लास्टिक के मलिक अमन केसरी के अग्रवाल मोहल्ला स्थित आवास से लगभग दो कुंटल नकली खोवा के पेड़े एवं अन्य मिठाइयां जब्त करते हुए उन्हें नगर परिषद को विनष्ट करने के लिए सौंप दिया।

रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम संजय कुमार ने गढ़वा मुख्य बाजार क्षेत्र में पैदल चलकर नकली मिठाई की विरुद्ध जांच अभियान के साथ साथ दुकानदारों एवं ग्राहकों के बीच भावनात्मक जागरूकता अभियान भी चलाया।

जांच के दौरान मेन रोड स्थित अग्रवाल मोहल्ला में व्यवसायी अमन केसरी के परिसर से 9 बड़े कार्टूनों में करीब 2 कुंटल नकली मिठाई बरामद की गई। प्रथम दृष्टया यह मिठाई अत्यंत निम्न गुणवत्ता की पाई गई, जिसमें अधिकांश नकली खोये से बने पेड़े शामिल थे। पूछताछ में व्यवसायी ने इनकी कीमत ₹100 प्रति किलो बताई। सिर्फ ₹100 किलो में एक किलो पेड़ा मिलने की बात पर एसडीएम ने हैरानी जताते हुए संबंधित कारोबारी को फटकार लगाई कि पैसे के लिए वे लोगों की सेहत के साथ मजाक न करें।

पूछताछ में व्यवसायी अमन केसरी ने स्वीकार किया कि ये मिठाइयाँ उन्होंने शेरघाटी क्षेत्र से बिना किसी वैध चालान या दस्तावेज के मंगवाई थीं। जब उनसे फूड लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई फूड लाइसेंस नहीं है, क्योंकि वे मूलतः ‘अमन प्लास्टिक’ के नाम से प्लास्टिक का कार्य करते हैं।

इस पर एसडीएम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि वे इस प्रतिष्ठा के साथ-साथ ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट और अवैध कारोबार के मामले सामने आ रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन यहां सही तरीके से नहीं हो रहा है। उन्होंने नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से जांच अभियान चलाएँ ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम संजय कुमार की यह कार्रवाई पिछले चार दिनों से लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका उद्देश्य व्यापारियों में डर उत्पन्न करना नहीं है, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

उन्होंने कहा, “आज अधिकांश बीमारियाँ खाने-पीने की वस्तुओं से उत्पन्न हो रही हैं। नकली खाद्य सामग्री लोगों के जीवन के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे में प्रशासन का मिलावटखोरों और अवैध कारोबारियों के प्रति सख्त रुख भविष्य में भी जारी रहेगा। त्योहारी सीजन के बाद इस दिशा में और भी गंभीर कार्रवाई की योजना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *