27 Aug 2025, Wed

आर.के. पब्लिक स्कूल में खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया रक्षा बंधन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव :- आर.के. पब्लिक स्कूल, ऊँचरी में कार्यक्रम आयोजित कर खुशी और उत्साह के साथ रक्षा बंधन मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 10ए की पलक सिंह द्वारा रक्षा बंधन पर एक कविता सुनाई गई। जबकि कक्षा 5ए की रिही पोंगल ने त्योहार के पारंपरिक महत्व, भाइयों और बहनों के बीच प्यार और बलिदान को उजागर करते हुए एक भाषण दिया।कार्यक्रम में कक्षा 6ए की अंशिका निधि, कक्षा 6बी की श्रेया पांडे और कक्षा 8ए की निधि प्रिया ने मधुर राखी गीत गाये,जिसने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य के.आर. झा ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सभी छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी।और भाइयों और बहनों के बीच पवित्र संबंध बनाए रखने और चारों ओर प्यार और भाईचारे की भावना फैलाने की सलाह दी।कार्यक्रम के दौरान तिरंगा मेकिंग और राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई जो आकर्षण का केंद्र बनी। जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *