27 Aug 2025, Wed

प्रखण्ड कार्यालय के समीप सड़क की स्थिति नरकीय,विद्यालय के बच्चों एवं एम्बुलेंस सहित ग्रामीणों की हो रही है परेशानी

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय व प्रखण्ड कार्यालय की बीच की सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है। स्कूली बच्चों को भी उक्त सड़क से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह सड़क कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सरकारी गोदाम हो कर सोनभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय तक जा कर मुख्य सड़क से मिलती है। प्रखण्ड कार्यलय, थाना, बाजार व विद्यालय तक आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। यह खबर पहले भी कई बार प्रकाशित हुई है, किंतु स्थानीय पदाधिकारी व उच्च अधिकारी मौन हैं।

इस सम्बंध में भाजपा नेता रामलला दुबे, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद व युवा समाजसेवी बाबू खान ने कहा कि स्कूल आने-जाने के क्रम में कई बार बच्चे इस सड़क में फिसल कर गिर जाते हैं। सड़क पर घुटने भर पानी जमा होने के कारण सड़क दिखती ही नहीं है। यदि यह सड़क शीघ्र नहीं बनती है तो आए दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। घुटने भर पानी जमा होने के कारण बच्चे भीग जाते हैं। कीचड़ में सनी सड़क पर बच्चे गिर जाते हैं, उनका यूनिफॉर्म गन्दा हो जाता है। केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि महिलाएं, बुजुर्ग व युवाओं को भी आवागमन करने में काफी दिक्कतें होती हैं। भाजपा नेता रामलला दुबे ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व जिला उपायुक्त तत्काल इस समस्या को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर उक्त सड़क को बनवाएं। इस सड़क में पिछले ही कुछ दिनों पहले राशन लेकर गोदाम जा रहा एक ट्रक फंस गया था। काफी मुश्किलों के बाद ट्रक निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *