कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार के मुख्य सड़क के दोनों तरफ तथा मंदिर रोड की सड़कों पर कीचड़ व जल जमाव को लेकर सड़क को ठीक करने के काम शुरू किया गया। क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम की देखभाल में शनिवार को सराहनीय पहल करते हुए कांडी बाजार में किचड़ एवं जल जमाव से हो रही दुर्गंध से आम लोगों की समस्या का निदान हेतु जेसीबी तथा ट्रैक्टर द्वारा बाजार की मुख्य सड़क की दोनों तरफ तथा सड़क पर जल जमाव को साफ सफाई कराया गया। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मिशन जनकल्याण के तहत बाजार की सड़क एवं आसपास की गलियों का किचड़ तथा जल जमाव को साफ-सफाई किया गया।
इस संबंध में मुखिया विजय राम ने बताया कि सड़क से किचड़ एवं जल जमाव को साफ-सफाई करने में काफ़ी परेशानियां का भी सामना करना पड़ा, यदि सड़क से किचड़ नहीं हटाया जाता तो कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सैकड़ों भक्तों को मंदिर आने जाने में काफी परेशानियों की सामना करनी पड़ती लोग विवश होकर कीचड़ युक्त सड़क से पैदल पांव मंदिर आने जाने के लिए पूजा करने के लिए विवश रहते किचड़ की साफ़ सफाई होने से अस्थायी रूप से लोगों की परेशानी दूर हुई। लोग अब मंदिर में पूजा अर्चना हेतु आसानी से आ जा सकते हैं।