विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा मझिआंव प्रखंड एवं बरडीहा प्रखंड मिलाकर 5 विधायक प्रतिनिधि बनाये गये। वहीं मझिआंव प्रखंड के लिए मोरबे गांव निवासी विरेन्द्र शोनी एवं मझिगांवा गांव निवासी भानु प्रताप पासवान विधायक प्रतिनिधि बनाए गए। जिसको लेकर आरजेडी विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह द्वारा वीरेंद्र सोनी को कृषि, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, सभी आवास योजना एवं बाकी बचे हुए सभी अन्य विभाग का प्रतिनिधित्व करने का पत्रांक 54/25 के अंतर्गत लिखित दिया गया है। वहीं उक्त लिखित पत्र में ही भानु प्रताप पासवान को मनरेगा विभाग के विधायक प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।
जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि विरेन्द्र शोनी एवं भानु प्रताप पासवान ने बताया कि माननीय क्षेत्रीय विधायक के दिए गए जिम्मेवारी को अच्छी तरह से निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा,
तथा हम लोग जैसे ब्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना यह दर्शाता है कि माननीय विधायक का ध्यान गरीब एवं अत्यंत पिछड़े ,दलित अल्प संख्यक वर्ग के लोगों पर ध्यान है ,जिसे उनके दिये गये जिम्मेवारी हर संभव निभाने का अथक प्रयास करुंगा।
साथ ही विरेन्द्र शोनी ने कहा कि ग्रामीण जनता की हर समस्याओं को माननीय विधायक के समक्ष रखने का प्रयास करूंगा। और इसके साथ-साथ कार्यालय में रुके कार्यों को भी समीक्षा कर उसे कार्य को पूर्ण करवाऊंगा। कंधे पर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्पक्ष तरीके से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।