12 Sep 2025, Fri

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण का हुआ समापन,उपायुक्त हुए शामिल

शेयर करें

58 पंचायतों के 113 ग्रामों के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सभी परिवारों को समय पर मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने: उपायुक्त

अनुप सिंह

जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के लिए प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों की 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सभी 91 प्रतिभागियों को आदि कर्मयोगी प्रमाणपत्र प्रदान किया।

उपायुक्त श्री यादव ने प्रशिक्षित 15 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि वे 58 पंचायतों के 113 चिन्हित ग्रामों में अनुसूचित जनजाति समुदाय के सभी परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला स्तरीय सभी संबंधित विभाग अपने तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से सहयोग देंगे।


निर्देशानुसार, 10 सितंबर 2025 तक सभी प्रखंड स्तर के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने प्रखंड में चयनित आदि साथियों को प्रशिक्षित करेंगे। 30 सितंबर तक 113 ग्रामों में बैठक आयोजित कर प्राकृतिक संसाधनों की मैपिंग, नक्शा निर्माण, मूलभूत आवश्यकताओं की सूची तैयार करना, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सुविधाओं की सूची बनाना और आदि सेवा केंद्र को पूरी तरह कार्यशील बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


इसके उपरांत 2 अक्टूबर 2025 को विशेष ग्राम सभा में इन सभी योजनाओं को पारित कर ग्राम विकास विजन पुस्तिका को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उक्त अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, धीरज प्रकाश ने सभी जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय प्रतिभागियों से उपायुक्त के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *