पलामू जिला अंतर्गत पांकी थाना रोड स्थित एच एन झा के द्वारा गलत तरीके से ऑपरेशन करने के दौरान महिला की हुई मौत। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मामला बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है। लोगों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर एच एन झा नशे की हालत मे करता है ऑपरेशन।
जो कई लोगों कों पहले भी ले चुका है जान। मृतक महिला पांकी बजाज शोरूम के निकट जितेंद्र भुईया की पत्नी पूनम देवी है जो थाना के निकट बालकुंज प्ले स्कूल मे कार्यरत थी।