मझिआंव प्रखंड परिसर में स्थित लगभग 50 वर्ष पुराने जर्जर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के नेतृत्व में जेसीबी से तोड़ने का कायॅ बुधवार से जारी है। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताई कि उपायुक्त के निर्देश पर वर्षों पुरानी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जर्जर भवन को गिराया जा रहा है ,वही इस दौरान औंफ लाइन का अंचल सह प्रखंड कार्यालय का दस्तावेज, सहित पुरानी डीजी (जरनेटर )तथा मलवा गिराने के दौरान लोहे का एवं लकड़ी का अलमीरा, बैटरी ,पशु पालन विभाग का रेंजर कैंची ,चाकू ,हथौड़ा सहित अन्य सामानों नये बलौक भवन में रखा गया , वहीं पुरानी दस्तावेज जैसे :जाति ,आय ,निवास ,केसीसीसी भूमि सत्यापन सहित अन्य दस्तावेजों को को भी बोड़ी में डालकर रखा जा रहा है , वहीं बुधवार को शाम होने के कारण जर्जर भवन पूर्ण रूप से नहीं गिराया जा सका। इस दौरान कुछ पुराना दस्तावेज गिराए गए भवन में पड़ा हुआ है उसे कल गुरुवार को हटाया जाएगा।
इस दौरान सीओ, प्रखंड नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह,एई अमित कुमार, जेई यशवंत सिंह, राहुल कुमार,अंचल नाजिर प्रेम शंकर पाठक सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।