उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को कांडी एवं बरडीहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में “अंचल दिवस “का आयोजन किया गया है।जिसमें कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीऊल्ला अंसारी एवं बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह भी अंचलाधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक माह के 15 तारीख को अंचल दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त है। निर्देश के आलोक में 15 सितंबर को बरडीहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 11:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं कांडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 1:00 बजे से 2:30 बजे तक अंचल दिवस का आयोजन किया गया है।
श्री सहाय ने कहा है कि जिस किसी को भी जमीन से संबंधित कोई भी शिकायत समस्या हो वह इस अंचल दिवस में अपने तमाम राजस्व कागजातों के साथ उपस्थित होकर एक आवेदन देंगे। और इस तरह के मामले जो तत्काल निपटाने लायक होंगे उनका अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के समन्वय से वहीं पर निष्पादन किया जाएगा। और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही उन्होंने कांडी एवं बरडीहा थाना व अंचल क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंचल दिवस का आप सभी अधिक से अधिक लाभ लें।