13 Dec 2025, Sat

युवा समाजसेवी विकास ने ए.के. सेनेटरी नामक दुकान का उद्घाटन

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी- प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के पास शनिवार को ए. के .सेनेटरी नामक दुकान का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजसेवी विकास दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दुकान के प्रोपराइटर इमामुद्दीन खान ने कहा कि कांडी बाजार के दूसरे दुकानों से दस परसेंट तक सस्ते दाम पर सेनेटरी से जुड़े समान ग्राहकों को दिया जाएगा। हमारी दुकान से कोई भी व्यक्ति एक बार समान खरीदारी करता है तो भविष्य में भी हमारी दुकान से सामान खरीदारी करेगा क्योंकि क्वालिटी से हम कोई भी समझौता नहीं कर सकते क्योंकि ग्राहक जब उचित पैसा देकर समान खरीदारी करता है तो हम गलत सामान क्यों दे।

उन्होंने कहा की हमारी दुकान में पेन, पाईप,कम्बोड, महाराजा,बेसिंग,सिंक, नल, झरना,मिकसर,हेंगर, टंकी, सांवर,पाईप इत्यादि सामान यहां सस्ते दामों पर उपलब्ध है। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, बाबू खान, शशांक शेखर, कृष्णा बारी,उदय दुबे, गाज़ी खान, नूरे आलम, नंदू गुप्ता, जेपी सोनी, विजय राम, फिरोज हबारी, मनिष गुप्ता, राजेश पाल, पुरषोत्तम कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *