मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरबे के चिरकुटही में लक्ष्मी पूजा का आयोजन पर एक अनोखा कार्य किया गया। जो लोगों में अच्छा संदेश जा रहा है।
हिन्दू युवा वाहिनी कल्ब के पुजारी उदय मालाकार, सुनील उरांव,अध्यक्ष उदय मालाकार, कोषाध्यक्ष अमित मालाकार, सचिव सुनील उरांव, उप सचिव महेंद्र पाल, उप कोषाध्यक्ष राजू उरांव सहित अन्य सदस्यों ने निर्णय लिया कि पूजा में आए चंदा के बच्चे हुए पैसा एवं अपने अपने कमाई के पैसा को एकत्रित कर अपने गांव के असहाय एवं बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल का वितरण जाए।
सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो हम सब डीजे , आर्केस्ट्रा,डांस या अन्य कार्यों में बेफजूल खर्च करते हैं उससे अच्छा है कि हम अपने गांव क्षेत्र के लोगों के बीच कंबल वितरण करें ताकि लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगा। इस लिए हम सब लगभग सैकड़ो लोगों के बीच कंबल वितरण किए। और महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहन प्रसाद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों के द्वारा यह सोच समझ कर जो कार्य किया गया,क्षेत्र के लिए अच्छा संदेश है। इससे से यह साबित होता है कि यहां के लोग भी अच्छे कार्य करने के लिए निर्णय ले सकते हैं।
इस दौरान मौके पर कमेटी सदस्य मुनीप उरांव, उमेश उरांव, अखिलेश उरांव, चंदन उरांव, बसंत उरांव, दिनानाथ उरांव, अमरेश बसंत, अजीत पाल छोटू पाल आनंदपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।