13 Dec 2025, Sat

उप मुखिया ने ऐसा मिशाल पेश किया की लोगों में हो रही है चर्चा

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी -प्रखण्ड के खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया अतीस कुमार सिंह ने गोसांग गांव में एक जर्जर सड़क का अपने निजी खर्च से मरम्मत कराया। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए आज गोसांग गाँव में जर्जर सड़क इमली आहर रोड का मिट्टी मोरम डालकर विशेष मरम्मत कार्य निजी खर्च से कराया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का कुछ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा मिशन जन कल्याण के तहत मरम्मत कार्य कराया गया था। परंतु हाल ही में नल-जल योजना के कार्य के दौरान सड़क की खुदाई होने से यह मार्ग पुनः अत्यंत जर्जर हो गया था, जिससे व्रतियों एवं ग्रामीणो के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी।

ग्रामीणों के अनुरोध पर मैंने अपनी निजी व्यय से सड़क का मरम्मत कार्य करवाया ताकि छठ व्रतियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं सहज रूप से घाट तक पहुंच सकें। उप मुखिया ने कहा कि आगामी कुछ माह बाद इस सड़क का स्थायी समाधान विधायक नरेश प्रसाद सिंह के सहयोग से प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *