*कांडी-प्रखण्ड मुख्यालय में एक बार फिर से टेम्पू चालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं।प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में टेम्पू खड़ा कर सवारी उतारना या बैठाना निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है।प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद टेम्पू चालक घंटो अपना टेम्पू खड़ा कर सवारी उतारते व बैठाते देखे जा रहे हैं।जिस कारण सड़क जाम की स्थिति बन गयी है।प्रशासन ने टेम्पू चालकों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी टेम्पू चालक बाजार क्षेत्र में ग्रामीण बैंक से और जगदेव चौक तक कोई टेम्पू चालक टेम्पू खड़ा नही करेगा।फिर भी आदेश को नही मानते हुए टेम्पू चालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं।अभी रामनवमी व छठ पूजा को लेकर कांडी में प्रखण्ड के बाहरी इलाकों से लोगों का आना जाना काफी बढ़ गया है।जिस कारण बाजार क्षेत्र में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है।फिर से टेम्पू चालकों पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है।उधर बस वाले भी बाजार इलाके में बस को खड़ा कर सवारी व दुकानों का सामान उतारते देखे जा रहे हैं।इन पर भी प्रतिबंध आवश्यक है।