रामनवमी पर्व के अवसर पर सप्तमी तिथि शुक्रवार को भीमनगर(मोहम्मदगंज)स्टेशन रोड स्थित निर्माणाधीन महावीर मन्दिर के पास मुख्य झंडा स्थापित किया गया।इसके पूर्व देवी धाम ,नहर चौक शिव मंदिर,विश्वकर्मा महादेव मंदिर,काली मंदिर में भगवा झंडा लगाया गया।इस वर्ष रामनवमीं जुलूस को भव्य बनाने के लिए हनुमानजी का विशाल प्रतिमा भी सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा मन्दिर परिसर में रखा गया है,जिसकी पूजा भी विधिवत पंडित शशि पांडेय द्वारा कराया गया,यजमान में अमन कुमार,अवनीश कुमार,तन्मय कुमार थे।पूजा व झंडा स्थापित करने के बाद भव्य आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर विनय मेहता, महेश चौरसिया, मनोज चौरसिया, प्रभात सिंह, सानू सिंह, मंटू, आकाश, जुगनू, पप्पू, छोटू, बिक्की, दीपू लाल अग्रवाल, रजनीश पाठक, दिलीप चौरसिया, अतुल कुमार, राजू मेहता, कृष्णा कुमार, पिंटू कुमार, ओम शंकर, शशि मेहता, हिमांशु कुमार, कुंदन चौरसिया एवं बिट्टू चौरसिया ,हीरालाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।