कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर कुछ दिनों पूर्व एक लावारिस स्थिति में एवन कम्पनी की रेंजर साइकिल कमिटि को मिली थी।जो कमिटि के पास सुरक्षित रखा हुआ था।उक्त साइकिल की पहचान चौखड़ी गाँव निवासी संतोष पाल की पुत्री काजल कुमारी के रूप में किया गया है।काजल कुमारी की माँ सरिता देवी ने शनिवार को सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पहुंच कर उक्त साइकिल का पहचान बताते हुए और अपनी पुत्री का आधार कार्ड कमिटि के सामने प्रस्तुत करते हुए साइकिल का जिम्मनामा लिया।
गवाह के रूप में उदय प्रसाद ने भी अपना हस्ताक्षर किया। सरिता देवी ने बताया कि उक्त साइकिल को किसी ने घर के बाहर से उठाकर ले गया था।पेपर के माध्यम से जानकारी मिली कि उक्त मेरा साइकिल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर है तब आज मैं यहां पर आई हूँ।