11 Dec 2025, Thu

विश्रामपुर विधायक ने क्षेत्र के कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर विधानसभा में तारांकित प्रश्न के तहत उठाए कई आवाज

शेयर करें

अनुप सिंह

झारखंड विधानसभा में विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

जिसमें विधायक ने पलामू जिले के विश्रामपुर, पाण्डु, नावाबाजार, ऊँटारी रोड तथा गढ़वा जिले के मंझिआंव, बरडीहा और कांडी प्रखण्डों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अभाव के कारण क्षेत्र के किसान–मजदूर और युवा आज भी पलायन करने पर विवश हैं।

इस संबंध में श्री नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मैंने सदन से स्पष्ट प्रश्न किया कि यदि इन क्षेत्रों में राइस मिल, फ्लावर मिल, तेल मिल सहित छोटे–छोटे उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि इससे स्थानीय लोगों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध होगा, तथा पलायन पर प्रभावी रोक लग सकेगी?

उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से आग्रह किया कि इन प्रखण्डों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थानीय औद्योगिकी करण हेतु ठोस नीति, समयबद्ध कार्य योजना और प्रभावी पहल सुनिश्चित की जाए, ताकि हमारे किसान–मजदूर और नौजवान अपने घर–गांव में ही सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।

साथ ही विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गढ़वा जिले के कांडी एवं बरडीहा प्रखंडों के अलावा पलामू जिले के नावां बाजार एवं ऊंटारी रोड स्थित अस्पतालों में चिकित्सकों की गंभीर कमी व्याप्त है।

साथ ही एंबुलेंस उपलब्धता के अभाव में आमजन को उपचार हेतु समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसको लेकर मैंने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि इन सभी अस्पतालों में अविलंब चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए तथा एंबुलेंस की उपलब्धता कराते हुए क्षेत्र की जनता को

राहत प्रदान की जाए।

साथ ही विधानसभा क्षेत्र विश्रामपुर के गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखण्ड में सुखनदी मेन रोड से देवी धाम होते हुए पंचायत भवन तक,मझिआंव प्रखण्ड के करमडीह मेन रोड से जोगीबीर नहर होकर ग्राम सकरकोनी तक,तथा पलामू जिला के उँटारी रोड प्रखण्ड में ग्राम बसरिया, करकट्टा,जोगा,जमडीहा होते हुए चेचरीया मुख्य पथ तक की सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है।

इन मार्गों से होकर दैनिक आवागमन करने वाले आमजन को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई जनहितकारी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों को मैंने झारखंड विधान सभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन के समक्ष रखा।

उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को झारखंड विधानसभा कार्यालय में हुई।

जिसकी अध्यक्षता माननीय सभापति सह देवघर विधायक श्री सुरेश पासवान जी ने की। बैठक में हमने अपने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लंबित प्रश्नों, जनसमस्याओं और उनके निष्पादन पर विस्तार से चर्चा किया।

मैंने स्पष्ट कहा कि जनता से किए गए वादे हों या सदन में उठाए गए मुद्दे,उनका समय पर समाधान करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

जनता की आवाज को मजबूती से सदन तक पहुँचना और उसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना,इसी उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं। और करते रहेंगे।” इस दौरान विधायक श्री नमन विकसल कोगांड़ी जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *