कांडी-अभी भी कांडी प्रखण्ड में 21000 राशन कार्डधारी लाभुकों का ई केवाईसी नहीं हुआ है लंबित है। साथ ही आश्चर्य यह है कि आदिम जनजाति लोगों के लगभग 30 सदस्यों का भी ई केवाईसी अभी नहीं हुआ है। विभाग ने इ -केवाईसी करने का अंतिम डेट 30 अप्रैल तय कर रखा है।बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय ने प्रखण्ड के सभी जविप्र दुकानदार को पत्र जारी कर उक्त निर्देश देते हुए कहा कि मैं कल 10 सबसे खराब ई केवाईसी करने वाले और धोती साड़ी वितरण में फिसड्डी रहने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपयुक्त को पत्र दूंगा।बीडीओ ने सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह वैसे अपने राशन दुकान से संबंध लोगों का नाम विस्तार पूर्वक लिखित रूप में सूची प्रस्तुत करें जिनका ई केवाईसी नहीं हुआ है और कारण भी बताएं कि उसका ई केवाईसी क्यों नहीं हुआ है/? जैसे पलायन कर गया है, मृत है या शादी करके ससुराल चली गई या लाभुक बाहर रहता है। सभी डीलर इसे सख्त हिदायत समझेंगे और ई केवाईसी जिनका नहीं हुआ है संबंधित डीलर अपने छूटे हुए ई केवाईसी के लाभुकों का नाम विस्तार पूर्वक यानी के नाम उसके पिता का नाम राशन कार्ड संख्या क्या है इसकी जानकारी 48 घंटे के अंदर देने का सख्त निर्देश दिया गया। बीडीओ प्रखण्ड के सभी डीलरों के साथ मंगलवार को शाम 4:00 बजे उक्त मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे।
बरडीहा में11हजार राशनकार्ड के लाभुकों का ई केवाईसी नही
बरडीहा प्रखंड में 11हजार राशन कार्डधारी लाभुकों का ई केवाईसी नहीं हुआ है। साथ ही आदिम जनजाति लोगों के लगभग 30 सदस्यों का ई केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह सीओ राकेश कुमार सहाय ने बताया कि 10 सबसे खराब ई केवाईसी करने वाले एवं धोती साड़ी वितरण में फिसड्डी रहने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि सभी डीलरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के वैसे राशन कार्डधारियों का नाम विस्तार पूर्वक लिखित रूप में बताएं जिनका ई केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है। साथ कार्डधारियों का ई केवाईसी अभी तक क्यों नहीं हुआ है,इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि अगर लाभुक पलायन कर गया है यामृत हो गया है या किसी कारण वश कहीं चला गया है, वैसे लाभुकों के पिता का नाम ,कार्ड संख्या,गांव सहित पूरा सूची 48घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश डीलरों को दिया गया है।
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड दिवस मंगलवार को शाम 04 बजे बरडीहा प्रखंड के सभी राशन डीलरों की बैठक प्रखंड कार्यालय में आहूत की गई है।