13 Dec 2025, Sat

कोयल आजीविका अपैरल पार्क का पुनः संचालन की कवायद शुरू,सखी मंडल की स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का होगा प्रयास: उपायुक्त

शेयर करें

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अपैरल पार्क के लिए होगा टेंडर

ब्यूरो रिपोर्ट

पलामू उपायुक्त शशि रंजन की पहल से जिले में संचालित कोयल आजीविका अपैरल पार्क का पुनः संचालन की कवायद शुरू हो गई है। इसकी शुरूआत से जिले की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास होगा। इसकी सफल शुरूआत किए जाने को लेकर उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उप विकास आयुक्त को कोयल अपैरल पार्क के संचालन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने हेतु निदेशित किया। इसके उपरांत संचालन कार्य करने वाली अपैरल कंपनियों को जिले के सखी मंडल से जुड़ी 75 प्रतिशत स्थानीय महिलाओं के नियोजन की अनिवार्यरता रखें, ताकि स्थानीय महिलाओं को उनके घर के नजदीक ही रोजगार मुहैया कराई जा सके।

विदित हो कि जिला योजना कार्यालय के स्तर से केन्द्रीय सहायता मद से जिले में चैनपुर, नीलांबर-पीतांबरपुर एवं पाटन में *कोयल अपैरल पार्क* स्थापित किया गया था। इसका संचालन भी हो रहा था, परंतु कोविड-19 प्रकोप की भयावहता एवं तकनीकी व दक्ष मानव संपदा के अभाव के कारण इसका संचालन स्थगित था। उपायुक्त द्वारा इसका संचालन शुरू किए जाने की पहल से स्थानीय महिलाओं को रोजगार मुहैया हो सकेगा। साथ ही इसमें लगा इंफ्रास्ट्रक्चर को हमेशा उपयोग में लाया जा सकेगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला योजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के स्कील एंड जॉब के जिला प्रबंधक नवल किशोर राजू, श्रम अधीक्षक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *