6 Jul 2025, Sun

स्वामी जीयर स्वामी के सानिध्य में आचार्य श्री उपेन्द्र नारायण शुक्ल सहित विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरवाए

शेयर करें

अनुप सिंह

मोहम्मदगंज प्रखंड के गोडाडीह पंचायत अंतर्गत भाली गांव में श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के परम पूज्य शिष्य श्री लक्ष्मीपरपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद से पलामू वृद्धखैरा के पीठाधीश्वर श्री विष्णुचित्त स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में ग्राम देवी,शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए रविवार को यज्ञमंडप से गाजे बाजे,घोड़ा,रथ के साथ जलयात्रा निकली,जो गोडाडीह,कवलपुरा,माली,लटपौरी, भजनिया होते हुए मोहम्मदगंज कोयल और काशीस्त्रोत नदी के संगम स्थल पहुची।जहाँ आचार्य श्री उपेन्द्र नारायण शुक्ल सहित विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरवाए।

कलश में जल लेकर जलयात्रा में शामिल हजारों के संख्या में शामिल बूढ़े,बच्चे, महिला पुरुष श्रद्धालु भीषण तपिश भरी गर्मी से बेपरवाह उत्साह के साथ जय श्रीराम ,हर हर महादेव,जय माता दी के जयकारे के साथ भजनिया,बेगमपुरा होते हुए गांव स्थित यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किये।रविवार को ही यज्ञ मंडप मेंवेदी निर्माण होगा।28 अप्रैल को पंचांग पूजन,अरणी मंथन,मंडप पूजन के साथ पांच दिनों का श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हो जाएगा,1 मई को देवी मंदिर और शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा और यज्ञ का समापन 2 मई भव्य भंडारा के साथ होगा।जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भजनिया गांव के मनीष सिंह,बबलू सिंह सहित युवाओं के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई थी,वही यज्ञ समिति के द्वारा भी पेयजल की व्यवस्था एक वाहन पर किया गया था,जो जलयात्रा के साथ ही चल रहा था।यज्ञ के सफलतापूर्वक आयोजन भाली, गोडाडीह, सहित आसपास के गांव ग्रामीण लगे हुए है।


जलयात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह,के नेतृत्व में एस आई सुबीर किस्कू,शेख अमानुल्लाह सहित पुलिस बल जलयात्रा में यज्ञ स्थल से कलश उठाने से लेकर कलश स्थापना तक मुस्तैद रही।


जलयात्रा में मुख्य यजमान सन्तोष कुमार सिंह,उदय सिंह ,कुंदन सिंह,विमलेश पाल, शंकर यादव,कमलेश यादव,अमरेंद्र पाल, नन्दन सिंह,अक्षय सिंह,सुखाडी यादव,सहित 12 यजमान सपत्नीक के अलावा,कामेश्वर कुशवाहा,सी बी रमण सिंह,बिपिनबिहारी सिंह,महेन्द्र प्रसाद सिंह,अशोक सिंह,नर्वदेश्वर सिंह,मनोज सिंह,नीरज अग्रवाल दीपू लाल,दीपक सिंह,अंकुल सिंह,अनिल सिंह,रविन्द्र सिंह,सुन्दरदेव पाल,सदलु भुइयां, राहुल ठाकुर,अश्रेष यादव,अर्जुन यादव,विश्वनाथ पाल ,सुरेन्द्र यादव,जयप्रकाश गुप्ता,मनीष पासवान, आनन्द शर्मा,अंकित चन्द्रवंशी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *