6 Jul 2025, Sun

आरके पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ऊँचरी स्थित आरके पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन खूंटी में 28अप्रैल से30अप्रैल तक चलने वाले राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पलामू जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में मेदिनीनगर के बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के मैदान में 27अप्रैल कोआयोजित चयन ट्रायल प्रतियोगिता में आरके पब्लिक स्कूल ऊँचरी मझिआंव के छात्र अविनाश कुमार गुप्ता, अरुण यादव और हंसराज का चयन झारखंड राज्य के खूंटी में आयोजित होने वाली 10वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस शानदार उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार और गढ़वा जिले में खुशी का माहौल है।

बताया गया कि चयन प्रक्रिया विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जय गोविंद ठाकुर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस संबंध में जय गोविंद ठाकुर ने बताया कि तीनों खिलाड़ी मेहनती, अनुशासित और समर्पित हैं, और हमें विश्वास है कि ये राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर गढ़वा जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पाण्डेय ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी.उन्होंने कहा, कि “गढ़वा-पलामू क्षेत्र प्रतिभाओं से भरा पड़ा है। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो ये राज्य ही नहीं, देश स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं” साथ ही उन्होंने आगामी 28 अप्रैल 2025 को खूंटी में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विजयी होने की शुभकामनाएँ दीं।

श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार और समाज को मिलकर ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर संसाधन और प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने आरके पब्लिक स्कूल के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों और छात्रों ने अविनाश, अरुण और हंसराज को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *