6 Jul 2025, Sun

गर्मी के मद्देनजर खराब जलमिनार एवं चापाकलों की स्थिति जानने गांव -गांव पहुंच रहे पदाधिकारी

शेयर करें

अनुप सिंह

उपायुक्त के निदेश पर जिले के खराब चापाकल एवं जलमीनार होंगे दुरुस्त

गर्मी में जलसंकट दूर करने की पहल, उपायुक्त ने 10 दिनों के अंदर जलापूर्ति सुचारू करने का दिया है निदेश

गर्मी के मद्देजर जिले में जल संकट दूर करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय हो गये हैं। पदाधिकारी गांव-गांव भ्रमण खराब चापाकल, नलकूपों एवं जलमीनारों की स्थिति जानने के प्रयास में जुट गए हैं। पदाधिकारी खराब जलमीनार एवं चपकालों की स्थिति जान समझकर उसकी सूची तैयार करते हुए मरम्मत करने की पहल शुरू कर दी है, ताकि आमलोगों को पेयजलापूर्ति आसानी से किया जा सके। गर्मी के दिनों में किसी को पेयजल की संकट उत्पन्न नहीं हो।


पिछले दिनों पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के सभी खराब जलमीनार एवं चपकालों को दुरुस्त करने का सख्त निदेश दिया था। उपायुक्त ने 10 दिनों के अंदर जलापूर्ति योजनाओं के कार्य समीक्षा करते हुए पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है। इसके अनुपालन में पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल संकट के समाधान में पूरी तत्परता से जूट गये हैं, ताकि पंचायत में ग्रामीणों को पेयजल का प्रबंधन किया जा सके। सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो एवं अन्य पदाधिकारियों ने भ्रमण कर खराब चापाकलों को देखा। पदाधिकारियों ने चापाकल चलाकर भी देखा, जिसमें मामुली गड़बड़ियां समझ में आयी। पदाधिकारियों ने मुखिया सभी वार्ड और पंचायत सचिव के साथ बैठक कर इसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्णय लिया। वहीं पीडीएम डीलर द्वारा ई – केवाईसी कार्य किये जाने के कार्य का भी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण कर जानकारी ली।


इसके साथ ही रविवार को छतरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता कुंदन कुमार, स्थानीय मुखिया हरेंद्र सिंह ने काला पहाड़ पंचायत के ग्राम डुंडुर एवं नौडीहा पंचायत के पुरेलवा गांव के भूईंया टोला का निरीक्षण कर वहां के ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। विशेष कर पानी की समस्यायों की जानकारी ली एवं उसके निदान हेतु कार्रवाई प्रारंभ की। साथ ही हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने महुदंड पंचायत के विभिन्न गांवों के खराब जलमीनार एवं चापाकल का निरीक्षण कर उसकी स्थिति से अवगत हुए। चापाकल और जलमीनार कब से एवं क्यों खराब पड़े हैं, इसकी जानकारी ली। साथ ही शीघ्र इसे ठीक करने हेतु पहल करने का आश्वासन स्थानीय ग्रामीणों को दिया। इसके अलावा उपायुक्त के निदेश के आलोक में अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गांव पंचायतों का भ्रमण कर खराब जलमीनार एवं चापाकलों को दुरुस्त कराने की पहल में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *