मझिआंव प्रखंड मुख्यालय में रविवार को देर शाम बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में महाबीरी झंडा एवं परंपरागत हथियारों के साथ पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करने के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली राधा कृष्ण मंदिर से निकलकर मुख्य बाजार होते बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, मोदी जी यह काम करो जिहादियों को साफ करो, और हिंदू हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर आदि आक्रोषपूर्ण नारे लगाए गए। और वापसी में बाजार स्थित तीन मुहाँन पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया साथ ही पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया गया इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार को इसका जल्द बदला लेने की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा से आए विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सोनू सिंह ने कहा कि हम आक्रोश रैली एवं पाकिस्तान एवं उसके झंडे को जलाकर हम जिहादियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत जाग चुका है देश का हर नागरिक निर्दोष हिंदुओं की हत्या का इंतकाम लेगा। शांति को शत्रु अगर कायरता समझ रहे हैं तो यह उनकी भारी भूल है हम खून का बदला खून से लेकर रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि हम आक्रोश रैली के माध्यम से मोदी सरकार से यह मांग करते हैं कि पहलगाव में निर्दोष हिंदुओं की हत्या करने वाले आतंकवादियों को ढूंढकर मारकर तुरंत बदला लें ताकि वे दुबारा इस तरह का नीच हरकत करने के पहले सौ बार सोंचें। मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक करण चंद्रवंशी चंदन स्वामी ऋषभ श्रीवास्तव मारुति नंदन सोनी सहित काफी संख्या में हिंदूवादी लोग उपस्थित थे।